हरदोई देश के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के प्रति आक्रोशित शिवसैनिकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका। जिसके बाद उसकी शव यात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर तमाम शिवसैनिक मौजूद रहे।
शिवसेना संगठन की मासिक बैठक नुमाइश चैराहे के शिवभोले मंदिर पर हुई। जिसकी अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री ने की। जिसमें आगामी लोस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चयन पर गंभीर मनन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप राज्य प्रमुख अवनीश श्रीवास्तव विद्रोही रहे। विद्रोही ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता छोटेालाल को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसपर सभी शिवसैनिकों ने मुहर लगाई। इस मौके पर वर्मा को लोस क्षेत्र का प्रभारी भी मनोनीत किया गया। इसके बाद सभी शिवसैनिक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही ओवैसी का पु तला फूंका। इसके बाद ओवैसी की शव यात्रा भी निकाली गई। इसके साथ ही मांग की है कि ओवैसी बंधुओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर दबंगों की कब्जाई गई भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग की गई है।
Post Top Ad
Friday 1 February 2019
हरदोई- ओवैसी का पुतला फूंका निकली शव यात्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment