आईजी के जन कल्याण नीति ने यात्रियों के ख़ौफ़ किया ख़त्म , बिहार पुलिस की निःशुल्क बस सेवा शुरू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 23 February 2019

आईजी के जन कल्याण नीति ने यात्रियों के ख़ौफ़ किया ख़त्म , बिहार पुलिस की निःशुल्क बस सेवा शुरू

 मुजफ्फरपुर जोन के सभी जिले स्थित रेलवे स्टेशन से यात्रियों को पहुंचाया जा रहा घर

>> रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे तक बिहार पुलिस रहेंगी आपके सेवा में

मुजफ्फरपुर/पटना । आम कहावत है अगर नियत सही हो तो बरकत जरूर मिलती हैं । ऐसे ही नियत रखने वाले बिहार पुलिस के आईपीएस हैं नैय्यर हसनैन खां । ईमानदारी इनकी बड़ी ताकत हैं तो जन कल्याण नीति ।पटना का जोनल आईजी रहते हुये नैय्यर हसनैन खां प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी से मिलते थे और त्वरित कार्रवाई करते थे। वर्तमान में आईपीएस नैय्यर हसनैन खां को मुजफ्फरपुर जोन का आईजी बनाया गया हैं । आईजी नैय्यर हसनैन खां ने रेलवे यात्रियों के लिए रात्री पहर में नि:शुल्क बस सेवा शुरू किया हैं । जिसकी चर्चा   बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश में शुरू हो गयी हैं ।बिहार  पुलिस के इस कल्याणकारी योजना का लाभ, सैकड़ों यात्रियों ने शनिवार को उठाया ।घर पहुंचकर अभिवादन में यात्रियों ने बिहार पुलिस को धन्यवाद दिया ।
         जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ,पदभार ग्रहण करते ही देर रात्री जब भ्रमण पर निकले तो देखें की रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग खड़े/बैठे हैं । पूछने पर यात्रियों ने बताया की रात हो गयी साहेब ,घर जाएंगे तो बदमाशों का शिकार हो जाएंगे ,इसलिए सुबह का इंतजार कर रहे हैं । जबकि यात्रियों का घर कुछ ही किलोमीटर के दायरे में था । जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां दूसरे दिन ही कार्यालय पहुंचे और सभी जिले के एसएसपी ,एसपी के नाम एक पत्र जारी कर दिया जिसमें लिखा था की अपने -अपने जिले में आनेवाले रेलवे स्टेशन पर रेलवे यात्रियों को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू किया जाएं । यह सेवा 23 फरवरी से शुरू होनी चाहिए ,यात्रियों को यह सुविधा रात्री 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मिलेगी ।
         आईजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर रेलवे यात्रियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा जोन के सभी जिले में शनिवार से शुरू हो गयी ।जोन के सभी जिले के पुलिस अधिकारी /पदाधिकारी ने हरी झंडा दिखाकर ,इस संकल्प के साथ बिहार पुलिस आपकी सेवा में आपके साथ में पुलिस बस को रवाना किया । जिसका सैकड़ों यात्रियों ने लाभ उठाया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad