हरदोई- कच्ची शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान पर उठाने लगे सवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 9 February 2019

हरदोई- कच्ची शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान पर उठाने लगे सवाल

#सोशल_मीडिया_पर_प्रदेश_पुलिसिया_कार्यवाही_पर_उठे_प्रश्न

#रिपोर्ट – #सौरभ_त्रिपाठी
हरदोई। सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों से प्रदेश सरकार से लेकर आबकारी पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद तो खुल गई मगर वो कितने दिन तक खुली रहेगी। जब कच्ची शराब पीने से कोई बड़ी घटना घटती है तब कुंभकर्णी नींद सोने वाला प्रशासन जागता है।अन्यथा सब कुछ सिस्टम में शामिल रहता है। बीती रात से प्रदेश में कच्ची शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है
हरदोई जिले में पुलिस ने 210 जगहों पर छापेमारी कर 2212 लीटर शराब बरामद की तथा 1400 लीटर लहन नष्ट किया इससे यह साबित हो रहा है कि हरदोई जिले में कच्ची शराब का कारोबार काफी तेजी से फलफूल रहा था मगर पुलिस अभी तक अनजान बनी हुई थी आखिर इतने बड़े पैमाने से जिले में चल रही अवैध शराब की भठ्ठी से पुलिस कैसे अनजान थी अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिला में एक ही रात में 178 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर सवालिया निशान उठ रहे हैं जिले भर में चर्चाओं का जोर काफी गर्म है इतने बड़े पैमाने से जिले में अवैध शराब कारोबार चल रहा था और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी थी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad