जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़े तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 22 February 2019

जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़े तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडेÞ गये दोनों आतंकी युवाओं को जैश-ए-मुहम्मद में भर्ती करने के काम में लगे थे। एटीएस की टीम ने इनके पास से .32 बोर की दो पिस्टल तथा गोलियां बरामद की है। इसके साथ ही दोनों के पास से जिहादी आॅडियो, वीडियो और और कुछ लिखित सामग्री भी बरामद हुई है। एटीएस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

पुलिस महानिदेश ओपी सिंह ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद कल सहारनपुर के देवबंद से एटीएस विंग ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे कश्मीर से हैं और उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। इनमें शाहनवाज कुलगाम से हैं जबकि आकिब मलिक पुलवामा जिले हैं। इन दोनों के पास से दो हथियार और जिंदा कारसूत बरामद किए गए हैं। शाहनवाज को ग्रेनेड का एक्सपर्ट कहा जा रहा है। हम उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर इस बात की जांच करेंगे कि वह कब कश्मीर आया और कौन उसे फंडिंग कर रहा था। साथ ही, उसके निशाने पर क्या था। हम जम्मू कश्मीर पुलिस के संपर्क में हैं।

नई भर्ती की तलाश में थे आंतकी
डीजीपी ने कहा कि शाहनवाज लंबे समय से जैश के नेटवर्क के लिए भर्ती करने का काम कर रहा था। देवबंद में भी नई भर्ती के लिए कई लड़कों के संपर्क में था। इस बात की जांच की जा रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों की भर्ती कराई है और उनका टॉरगेट क्या था। इनके साथ ही काफी लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन सब से भी अलग-अलग जगह पर पूछताछ चल रही है। इन दोनों की उम्र 20-25 वर्ष के बीच है। उन्होंने कहा कि इन दोनों का पुलवामा आतंकी हमले से लिंक है या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ
एटीएस ने देवबंद में गुरूवार को छापा मारकर संदिग्धों से पड़ताल की है। देवबंद से कश्मीर के साथ ओडिशा के कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। एटीएस ने कल देर रात से देवबंद में छापा मारने का अभियान शुरू किया था। यहां एटीएस ने मोहल्ला खानकाह के निकट नाज मंजिल में छापेमारी कर एक दुकानदार सहित दो कश्मीरी छात्र व पांच ओडिशा के छात्रों को हिरासत में लिया। सहारनपुर पुलिस को इस बड़ी छापामारी की भनक तक नहीं लगी। एटीएस सभी को अपने साथ गुप्त स्थान पर ले गई है। एटीएस ने सुबह की गई कार्रवाई में 11 कश्मीरी के साथ उड़ीसा के कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था, जिनमें से शाहनवाज व आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलवामा आतंकी हमले में हाथ होने की आशंका
इस्लामिक स्टडी के बड़े सेंटर के रूप में विख्यात सहारनपुर के देवबंद में यूपी एटीएस के इस छापा से खलबली मची है। सहारनपुर के देनबंद से यह पहली दफा किसी आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे पहले भी कई आतंकवादियों को यहां से दबोचा है। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने किया था। जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हुए थे। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शाहनवाज का हाथ हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad