गिरफ्तार अभिषेक कुमार उर्फ मस्तू सिन्हा ने अपराध से कमाया करोड़ों की सम्पत्ति
>> वर्ष 2009 में पटना के एक ट्रांसपोर्टर को कुछ इसी अंदाज में हुई थीं हत्या
>> गुंजन खेमका से संपर्क में था मस्तू सिन्हा और शूटर ,कारोबार लगाने के लिए जमीन खरीदना चाहते थे खेमका
पटना ( अ सं ) । व्यवसायी गुंजन खेमका हत्याकांड में एक शूटर नहीं बल्कि अब कई का नाम सामने आने लगा हैं । पटना सिटी के मस्तू सिन्हा की गिरफ्तारी से सबकुछ स्पष्ट हो गया हैं ।इस हत्याकांड में वैशाली के अरूण सिंह का नाम सामने आ रहा हैं ।अरूण सिंह के आदमी ने ही गुंजन खेमका का पटना सिटी से रेकी किया था। 1990 के दशक में अरूण सिंह का तुती बोलता था।
एडीजी(मुख्यालय ) कुंदन कृष्णन ने खुलासा करते हुये कहां की व्यवसायी गुंजन खेमका, वैशाली के महुआ नें एक बिस्कुट फैक्ट्री खोलने के लिए जमीन का बड़ा भूखंड खरीदारी की चाहत रखें हुये थे। अरूण सिंह भी उस भूखंड से जुड़ा था। घटना के दिन, गिरफ्तार अपराधी मस्तू सिन्हा ने गुंजन खेमका से बात किया था।वहीं इस घटना को अंजाम देने वाला शूटर की पहचान हो गयी हैं ।पुलिस शूटर और अन्य जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं ।
No comments:
Post a Comment