आदित्य प्रताप राव
- रोड पर फैला गंदगी युक्त पानी, राहगीर परेशान
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के विकासखंड बख्शी का तालाब के ग्राम पंचायत शिवपुरी से इटौंजा संपर्क मार्ग का बुरा हाल तो है ही साथ ही नालियों के गंदे पानी से भारी जल भराव भी रहता है । जहरीले पानी के भराव से डेंगू, मलेरिया , जैसी बीमारियों से ग्रामीण ही नहीं उनके बीवी बच्चे भी आए दिन बीमारी के शिकार हो रहे हैं । आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत शिवपुरी का विकास कार्य अपने चरमोत्कर्ष की अच्छी स्थिति को कैसे बयान कर रहा है । लोगों की मानें तो शायद एेसा कोई भी दिन न हो जिस दिन कोई ना कोई राहगीर इस जगह पर गिरता न हो इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में ऐसी कई जगह है जहां पर गंदे विशैले पानी का जलभराव बना रहता है ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि कई बार इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियो को अवगत कराया गया किंतु किसी भी सक्षम अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगता न ही किसी भी सक्षम अधिकारी ने मौके का जायजा लेने की जहमत उठाई ग्राम प्रधान यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं । की यह संपर्क मार्ग प्रधान मंत्री सडक योजना के अंतर्गत ग्रामीण झेत्र के विकास के लिए बनी है। किंतु इसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गंदे विशैले जल भराव और जर्जर सड़क विकास को नहीं बल्कि विनास को बयाँ कर रहा है ।
No comments:
Post a Comment