नौबतपुर में बम प्लांट कर गांव को उड़ाने की ख़बर से सनसनी , गैस सिलेंडर , हीटर व तार बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 February 2019

नौबतपुर में बम प्लांट कर गांव को उड़ाने की ख़बर से सनसनी , गैस सिलेंडर , हीटर व तार बरामद

 पुलिस मौके पर पहुंची ,बम डिफूज करने वाले टीम को दी गयी सूचना

पटना ( अ सं ) । राजधानी से सटे नौबतपुर में बम प्लांट कर गांव को उड़ाने की खबर से सनसनी फैल गयी हैं ।पुलिस ने मौके पर से गैस सिलेंडर ,हिटर, तार को बरामद किया हैं । बम डिफुज करने वाले टीम को भी सूचना दे दी गयी हैं ।हालाँकि की पुलिस का कहना हैं यह किसी का शातिरपाना करतूत है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही हैं।
         शनिवार के अहले सुबह ,नौबतपुर थाने के बादीपुर गांव की एक महिला शौच के लिए गयी थीं । उसने देखा की जनार्दन वर्मा के घर के पीछे दीवार के समीप एक युवक गैस सिलेंडर को प्लांट कर रहा है।इसके बाद वह युवक बगल के बिजली के पौल से तार को जोड़ने का प्रयास कर रहा हैं । किसी अनहोनी की आशंका को लेकर महिला शोर मचाने लगी । इसके बाद उक्त युवक भाग गया ।
इधर गांव वाले शोर-हल्ला सुनकर जुट गये और तत्काल पुलिस को बम की सूचना दिया । पुलिस मौके पर पहुंची और सावधानी से सभी को पहले हटाया और जांच शुरू किया एवं इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया ।तब-तक यह खबर आग की तरह फैल गयी ।
         पुलिस ने मौके वारदात से एक घरेलू गैस सिलेंडर ,एक खाना बनाने वाला हिटर और बिजली का तार बरामद किया हैं । बम डिफूज टीम को भी सूचना दे दी गयी हैं । आसपास के जगहों की जांच की जा रही हैं । पुलिस का कहना हैं की इस गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं हैं और न ही किसी को ऐसा कोई झगड़ा -विवाद हैं ।यह किसी का शातिरपाना लग रहा हैं ।लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad