आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंधों के शक में झारखंड में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक दल पर आज बैन लगा दिया गया है। ये कार्रवाई आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1908 की धारा 16 के तहत की गई है। दरअसल पिछले साल भी झारखंड सरकार ने आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित संबंधों के कराण पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाया था। उसके बाद मामला हाइकोर्ट में चला गया तब हाई कोर्ट के आदेश पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से बैन हटा लिया गया था।
यह संगठन झारखंड के पाकुड़ और साहिबगंज जिले में सक्रिय था। यह जिले बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए हैं। यहां राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलती है। सरकार का मानना है कि यह संगठन आईएसआईएस से प्रभावित है। इससे पहले गृह विभाग ने भी अपने प्रस्ताव में कहा कि पीएफआई के सदस्य आईएसआईएस से प्रभावित है। उस समय पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए तर्क कोर्ट में नहीं टिक सके थे। पिछली बार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगे बैन के दौरान एक बयान में कहा गया था कि पीएफआई पाकुड़ जिले में काफी सक्रिय है। केरल में गठित पीएफआई के सदस्य आईएस से प्रभावित हैं।
No comments:
Post a Comment