मल्लावाँ,हरदोई 12 फरवरी- समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हरदोई-मल्लावाँ विधान सभा की मल्लावाँ रोड सहारा आफिस के निकट माधौगंज यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष मुजीम मलिक के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने की। रामज्ञान गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के वर्ष 2019-2020 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सबको धोखा देने वाला है। इस बजट में न विकास है,न विजन है और न ही सामाजिक न्याय है।बजट में किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं है,जो पहले बजट था वह भी इस बजट में खो गया।उन्होंने बताया कि 120 लोगों की मौत की जिम्मेदार सिर्फ जहरीली शराब ही नहीं बल्कि दोनो प्रदेशों की भाजपा सरकार भी है। भ्रष्टाचार की वजह से अवैध शराब पर रोक लगाने की न तो भाजपा सरकारों की नियत है और न कोई कारगर नियन्त्रण है। प्रदेश में बारिश-तूफान व ओला वृष्टि से आलू किसानों की लगभग फसल नष्ट हो गई हैं। भाजपा सरकार को किसानों की उपेक्षा का रास्ता छोड़कर तुरन्त राहत का ऐलान करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि देश को रोजगार के झूठे आँकड़े देने वाली भाजपा सरकार की सच्चाई आज खुल गई है जबकि पता चला है कि पिछले 45 वर्षाें में अधिक बेरोजगारी 2017-2018 में रही है अब ये बेरोजगार युवा ही भाजपा सरकार को अगले चुनाव में बेरोजगार करेंगे।रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि किसान आवारा जानवरों से परेशान है किसानों के खेतों में खड़ी फसल आवारा जानवर नष्ट कर रहे हैं। किसानों का गन्ना भुगतान सरकार नहीं कर पा रही है पिछले चार सालों में गरीबी और कर्ज के बोझ से तंग आकर 60 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं तथा 38 लाख किसान खेती छोड़कर मजदूरी करने पर मजदूर हुए हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सुबोध यादव , जिला प्रवीण कश्यप,अलम अहमद,अवनीश पांडेय, अभय गुप्ता,आकिब जावेद,विजय सिंह यादव , अजय यादव सत्येंद्र यादव , जिला सचिव विनोद सिंह , डॉ नफीस अहमद ,अवधेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 12 February 2019
हरदोई- रोजगार के झूठे आँकड़े देने वाली भाजपा सरकार की सच्चाई खुली-रामज्ञान गुप्ता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment