लखनऊ। आतंकियों द्वारा फौज पर किया गया खुदकश हमला हमारे देश पर हमला है और इस हमले में शहीद हुए हम अपने सभी सैनिकों को देते हुए उनके परिवार के दुःख के साथ हैं। कट्टरपंथी हिन्दुस्तानी मुसलमान देशद्रोही हैं। यह बात उत्तर प्रदेश के सिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कही। उन्होंने कहा कि इनका मक़सद हिन्दुस्तान में खून-खराबा करना है और हम पहले भी कह चुके हैं कि हिन्दुस्तान में बड़ी संख्या में खुले कट्टरपंथी मदरसे जो अपनी पहचान छिपा कर संचालित किये जा रहे हैं, ऐसे मदरसों से आतंकी ज़ेहनियत के लोग पैदा हो रहे हैं। मुझको जो जमाअते इस्लामी द्वारा पकिस्तान से मारने की धमकी ईमेल से प्राप्त हुई थी, उसमें साफ़ लिखा गया था कि हिन्दुस्तानी मदरसे जेहाद के तलबगार हैं।
हमारी हुकूमत आतंकवाद से लड़ रही है, लेकिन जिस जगह से आतंकवाद पैदा हो रहा है, यानी कि गैरमान्यता प्राप्त मदरसे जो पूरे देश में स्वतंत्र रूप से संचालित हो रहे हैं। हमें हिन्दुस्तान को किसी बड़े खतरे से बचाने के लिए उन पर अभी से सख़्ती बरतनी चाहिए और कश्मीर में सभी मदरसे फौरन बन्द कर देना चाहिए। अगर कट्टरपंथी मदरसे चलते रहे तो कट्टरपंथी मुसलमानों की जेहादी लड़ाई खत्म नहीं हो सकती।
हम भी गोली चलाना जानते हैं, अगर देश को हमारी ज़रूरत हो तो हम देश की हिफ़ाज़त के लिए फौज में भी शामिल हो सकते हैं। हम भी आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने का जज़्बा रखते हैं। हिन्दुस्तान में जो मुल्ला देश भक्ति का परिचय देते है, अब उनकी सेवायें लेने का वक्त आ गया है, उनको इस्लाम से बहके हुए आतंकवादियों के क्षेत्रों मे भेजना चाहिए, ताकि वे उनको सही इस्लाम बताकर उनका हृदय परिवर्तन करें। हिन्दुस्तान के लिए यह उनका फर्ज है।

No comments:
Post a Comment