लोहिया अस्पताल व बलरामपुर चिकित्सालय में शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 15 February 2019

लोहिया अस्पताल व बलरामपुर चिकित्सालय में शहीदो को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्‍त चिकित्‍सालय में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में पुलवामा में फि‍दायीन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा इस कायराना हरकत की घोर निंदा की गयी।

अस्‍पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि शोक सभा में सभी चिकित्‍सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों एवं कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया कि वे लोग पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों के लिए धनराशि इकट्ठा करेंगे। यह धनराशि उन परिवारों के लिए एक छोटा सा योगदान होगा। इसके बाद सभी ने शहीद जवानों की आत्‍मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

वही दूसरी तरफ राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय में शुक्रवार को कर्मचा​रियों व डॉक्टरों ने सीआरपीएफ के शहीद जवानो की तस्वीरों के सामने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी गई।इस दौरान बलारमपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन ने बताया कि कार्मचारियों व डॉक्टर्स ने निर्णय लिया है,कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारो को बीस लाख की रकम सहयोग राशि में देगें। साथ ही पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गमगीन और आक्रोशित है। पूरा देश इन जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad