बिलग्राम हरदोई :- गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की जब से खबरें आईं हैं तब से पूरे देश का खून खौल रहा है और इस कायराना हरकत की चारों ओर घोर निंदा की जा रही है जगह जगह पर लोग विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पूरे देश में जहां भी देखो गांव से लेकर गली मोहल्लों में शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने गम का इजहार किया जा रहा है बिलग्राम के अन्तर्गत ग्राम रहुला के मदरसा जामिया नूरिया मजहरुल उलूम व मदरसा मोहम्मद उमर में स्टाफ समेत सभी छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर शहीद सैनिकों को नम आँखों के साथ श्रद्धांजलि पेश की और शहीदों के परिवारों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से सब्र देने की प्रार्थना की। मौन के बाद मिनी आई टी आई के अध्यापक असद अहमद ने कहा कि दुख; की इस घड़ी में दुख; का इजहार करने के लिए शब्द नहीं निकल पा रहे है। ईश्वर पुलवामा में शहीद दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करे,
सारा देश इस दुख; की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा है जो इस समय मातम मना रहे हैं,

No comments:
Post a Comment