मुंबई। अखिल भारत वर्षीय महासभा और युवा विचार विकास मंच के संयुक्त भाई-चारा सम्मलेन धूमधाम से अंधेरी (पूर्व) स्थित कामगार हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शिवनाथ यादव के मुताबिक बिना एकता के अपने समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। समाज के विकास के लिए एकता जरूरी है, जिसके लिए सबको आगे आना होगा। आज हाईटेक का जमाना है फिर भी हम एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है आपसी संवाद का न होना। उन्होंने अपील किया कि समाज के लोग भाईचारे की भावना से एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर आपसी संवाद स्थापित कर सामाजिक समरसता कायम करें। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवक व व्यवसायी गणपत कोठरी का सम्मान किया गया। कोठरी को उत्कृष्ट व्यवसायी का पुरस्कार आफ दी ईयर प्रदान किया गया। कोठरी ने कहा कि समाज में एकता ही सफलता की कुंजी है। सभी को एकत्र होना आवश्यक है।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद गिरी महाराज आदि ने भी यादव समाज का उत्थान कैसे हो, इस मुद्दे पर विचार कर अपने सुझाव दिए। मनपा/के पूर्व प्रभाग समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, नगरसेवक पंकज यादव, भाजपा नेता संजय नागरे , पत्रकार विनोद यादव ने भी अपना मत व्यक्त किया। बिरहा गायक सुभाष यादव और दीनानाथ यादव ने गीत संगीत का कार्यक्रम पेश किया।
No comments:
Post a Comment