जंघई । जौनपुर प्रयागराज सीमा से सटे थाना सराय ममरेज क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम अज्ञात बदमाशों ने राजस्थान से आये ट्रैक्टर चालक से तमंचा सटाकर जेब खाली कराकर फरार हो गए।
जंघई स्थित नागरिक डिग्री कालेज के मैदान में राजस्थान से आये परभाती सिंह(45) पुत्र दामोदर सिंह निवासी पहुआ थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान
अपने ट्रैक्टर से क्षेत्र में घूम घूम कर पुआल बालने का काम करते हैं। जिसे किसान अपने पशुओ के लिए चारा बनाते है। मंगलवार की देर शाम वह नेदुला गांव के आसपास पुआल की बलाई कर जंघई वापस लौट रहा था कि वह जैसे ही जनता बाजार नेदुला से एक किमी जंघई की तरह पहुंचा कि सामने से दो बाइक सवार पहुंचे और ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दिए। जिससे चालक हड़बड़ा कर ट्रैक्टर रोक दिया। तभी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसके जेब से 6500 रुपया निकाल फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही लोगों में भय व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक मामला पुलिस तक नही पहुचा था। वही बदमाशो के इस आक्रामक रवैया से बाजार सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हैं।
Posted by: sp.verma

No comments:
Post a Comment