हरदोई- डीआईओएस ने दो परीक्षा केंद्रों पर चार संदिग्ध पकड़े, माधौगंज थाने में दी तहरीर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 12 February 2019

हरदोई- डीआईओएस ने दो परीक्षा केंद्रों पर चार संदिग्ध पकड़े, माधौगंज थाने में दी तहरीर

माधौगंज।हरदोई -हाईस्कूल परीक्षा के पहले दिन जिला विद्यालय निरीक्षक को दो परीक्षा केंद्रों पर चार सन्दिग्ध परीक्षार्थी मिले केन्द्रव्यवस्थापक ने चारों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।मिली जानकारी के अनुसार,हाईस्कूल परीक्षा की सुबह पाली हिंदी केवल प्रश्नपत्र की परीक्षा में आदर्श राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान मिठाई के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि अनुक्रमांक 1093 935 ऋतिक शेखर पुत्र चंद्रशेखर निवासी सिद्धार्थ विहार जनपद रायबरेली , अनुक्रमांक 1087 945 प्रेम शंकर पुत्र मुरलीधर मिश्रा निवासी बहादुरपुर शाहजहांपुर,अनुक्रमांक 1087 953, राकेश सिंह पुत्र अंबिका सिंह निवासी मलैया ,संडीला हरदोई की जन्म तिथि में अंतर होने के कारण संदेह के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक के सचल दल द्वारा पकड़ा गया।इसमें कोई भी छात्रों द्वारा आधार कार्ड प्रस्तुत न कर पाने के कारण तीनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वही हरिश्चंद्र राम रतन इंटर कॉलेज मिठाई में सुनील सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के स्थान पर एक परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। यहां के केंद्र व्यवस्थापक विनय कुमार कनौजिया ने दी तहरीर में कहा कि पकड़े गए छात्र की प्रवेश पत्र में अंकित उम्र से अधिक आयु में भिन्नता होने के कारण एवं फोटो स्पष्ट ना दिखाई पड़ना तथा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत ना कर पाने के कारण उक्त के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए लिखा। पकड़े गए संदिग्ध परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र पर अंकित आयु व उनके बताई गई उम्र में अंतर होने तथा आधार कार्ड प्रस्तुत न कर पाने पर कार्रवाई की गई। तीन परीक्षार्थीयों ने प्रवेश पत्र पर अंकित पिता का नाम व पंजीकृत विद्यालय के नाम नही बता सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad