लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के प्रेमी को मारपीट के बाद गोली मार दी। गोली की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित कालीचरण डिग्री कॉलेज के पास रविवार शाम तालकाटोरा निवासी आकाश को गोली मारी गई। आकाश, भय्यू और निदा बानो आपस मे बातचीत कर रहे थे। इसी बीच विवाद हो गया और आरोपित भय्यू ने गोली मार दी। ठाकुरगंज की रहले वाली निदा बानो पहले भय्यू के साथ रहती थी फिर वह आकाश के साथ रहने लगी। आकाश कुछ दिन पहले लूट के आरोप में जेल चला गया था। इसके बाद निदा दोबारा भय्यू के साथ रहने लगी। आकाश के बुलाने पर आज भय्यू और निदा बात करने आए थे। इसी दौरान विवाद हो गया। आकाश पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आकाश को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
No comments:
Post a Comment