गेस्ट हाउस में ठहरे युवक की संदिग्ध मौत ,हत्या की आशंका   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

गेस्ट हाउस में ठहरे युवक की संदिग्ध मौत ,हत्या की आशंका  

लखनऊ।  राजधानी के हॉस्टलों एवं होटलों में शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों नाका के एक होटल में युवती कि मिली लाश का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि हुसैनगंज क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने का निशान मिला है,इससे आशंका जतायी जा रही है कि इस व्यक्ति की हत्याकर हत्यारे मौके से भाग निकले और हॉस्टल कर्मियों को जरा भी भनक नहीं लग सकी। पुलिस शव को कब्जे में छानबीन की लेकिन यह पता नहीं चल सका कि मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
हुसैनगंज क्षेत्र स्थित वृन्दावन गेस्ट हाउस में बने कमरे में रविवार को खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गेस्ट हाउसकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की तो मृतक की पहचान सीवान बिहार निवासी 39 वर्षीय अजय कुमार शर्मा के रूप में हुई। बताया गया कि अजय एक दिन पहले गेस्ट हाउस में आकर रूका था। मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान है इससे लगा रहा है कि अजय के सिर पर वारकर किसी ने हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। हुसैनगंज इंस्पेक्टर ने मृतक दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। अजय नाका थाना क्षेत्र के एक होटल होने वाले कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने आया था। उन्होंने बताया कि सिर के पीछे चोट का निशान था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा। मामले की जानकारी मृतक के घरवालों को दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad