नई दिल्ल। हाल ही में दिल्ली-बनारस रूट पर चलाई गई दैश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत पर फिर पत्थरबाजी होने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से बनारस जा रही इस ट्रेन पर टुंडला के पास पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में ट्रेन के शीशे टूटने की सूचना है, इससे किसी पैसेंजर को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के तहत महज 16 महीने में देश में ही तैयार की गई इस ट्रेन को परीक्षण के समय से ही निशाना बनाया जाता रहा है। परीक्षण के दौरान दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास इस ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी।
हाल ही में बनारस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस ट्रेन को निशाना न बनाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन की शुरुआत की थी। पहले इसका नाम ट्रेन-18 रखा गया था जिसे बाद में बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया।
वंदे भारत एक्सप्रेस को चेन्नई के इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस ट्रेन में अलग से इंजन नहीं है, बल्कि कोच में ही इंजन के हिस्से लगे हैं। यह 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जो फिलहाल अपने देश में किसी ट्रेन की सबसे तेज स्पीड है।

No comments:
Post a Comment