सुल्तानपुर—- राज्य स्तरीय महिला बालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चीन के बाद देश की सबसे बड़ी130 करोड़ आबादी वाले देश मे जब अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते है और भारतीय टीम अच्छा खेलती है लेकिन जब पदक लेने का समय आता है तो 130 करोड़ वाले बड़े आबादी देश का गौरव मस्तक से नीचा हो जाते है आज देश को ऐसे एशस्वी प्रधानमंत्री मोदी मिले है जिन्होंने खेलो इंडियाके नामसे ऐसे प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है उन प्रतिभाओं ने देश व दुनिया मे नाम ऊंचा करने का काम किया है तो इस देश मे सबसे बड़े आबादी वाला देश खेल की दुनिया मे कैसे पीछे रह सकता है उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा इस सरकार में केे काफी विकास हुआ है अभी हमारी सरकार का दो साल भी नही बीते जहाँ कभी सड़के नही थी वहां आज सड़को का जाल बिछा दिया गया है जो सड़के गड्ढो में तब्दील थी उन्हें गड्ढा मुक्त करने का काम सरकार ने किया है सपा सरकार पर कटाछ करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि शिलान्यास करना बड़ा काम नही है उत्तर प्रदेश में 1000 2000 रुपये देकर सड़को व सेतुओं का शिलसन्यास करने से काम नही होता है शिलान्यास इस तरह हुआ कि उत्तर प्रदेश का निर्माण कर देगे लेकिन वह सब अधूरा छुटा था उन्होने बिजली केे मामले में कहा पुुर्व की भांति बिजली सप्लाई मेंअंतर आया है यह अंतर आप लोगो की वजह से हुआ अगर आप सभी ने 2014 में कमल नही खिलाया होता तो अंतर नही आता 2017 में विधान सभा मे कमल खिलाने का काम न किया होता यह जो परिवर्तन जो देख रहे है सुशाशन में कमल खिलाने काम किया हैविकास का कमल खिलाने का काम किया है हमारी दोनों सरकारे सब का साथ सब का विकास करने का काम किया है उन्होंने कहा कि 2013 के कुम्भ मेले की तुलना 2019के कुम्भ मेले से तुलना कीजिये यह अभी तो अर्ध कुम्भ है जब पूर्ण कुम्भ होगा तो केसी व्यवस्था होगी आप सभी सोच सकते है उन्होंने आगे कहा कि लोग जबसैफई महोत्सव जब मनाते है तोहम आलोचना नही करते जब हम अयोधया महोत्सव मनाते है तो क्यों आलोचना करते हो प्रयाग राज के कुम्भ की आलोचना क्यों करते है इस देश प्रदेश के परिवर्तन के लिये वोट आप सभी ने दिया है इतनी सीट तो किसी ने नही पाई, 15 साल के बुआ भतीजे सरकार को हम बताएंगे तो कहेंगे कि आलोचना करते है उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है फ़िल्म अभी बाकी है सरकार पूरी तरह खिलाड़ियों के साथ है, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये प्रदेश के लिये हमारी सरकार ने बहुत काम किया है अभी बहुत कुछ करना है उन्होने कहा किराम लला की भूमि पर जल्द भब्य मंदिर का निर्माण हो हर राम भक्त चाहता है हम भी चाहते है लेकिन विरोध करने वाले कहते है मोदी जी उच्चत्तम न्यायालय में सपथ पत्र दििये है मोदी जी भी राम भक्त है ,लेकिन सब बंधे है, उन्होंंने आश्वासन दिया कि राम लला की भूमि पर भब्य मंदिर ही बनेगा वहाँ बाबर की एक ईंट नही रक्खा जाएगा उन्होंने आगे कहा कि विरोधी कहते है कि मोदी जी न्यायालय में सपथपत्र देकर मंदिर का निर्माण रुकवा दिया है तो विरोधी न्यायालय में क्यों कहे कि 2019 के बाद मंदिर का फैसला किया जाय उन्होंने आगे कहा कि आस्था व श्रद्धा के मामले में हम समझौता नही करते जो देश के हित मे होगा वह काम करेंगे चाहे दल का ही नुकसान हो मोदी योगी की सरकाकर जब कड़ा फैसला लेती है तो लोगो को लगता है यह कर दिया तो हम देश के लिये काम करते है चाहे दल का नुकसान क्यो न हो हम उस पार्टी के सिपाही है उन्होंने कहा कि सब दल एक होकर सिर्फ कहते है कि मोदीनही आना चाहिए और कुछ लोग कहते है चौकीदार चोर है हम कहते है चोर है लेकिन उन्होंने देश की सवा सौ करोड़ की जनता के दिल चुराने का काम किया है देश के गरीब का पैसा चुराने का काम नही किया है जो लोग देश के गरीबो व योजनाओ के पैसों को लूटा है वह डर रहे है कि मोदी आएगा तो जेल जाना पड़ेगा उन्होने कहा देश की जनता जान चुकी है कि यह गठबंधन क्यों कर रहे स्वार्थ के लिये कर रहे है जब छापे पड़ते है तो विरोधी कहते है कि मोदी करवा रहे है लेकिन जिसका जो काम है वह करेगा जब घोटाला किये है तो जांच होनी ही है उन्होने खिलाड़ियों से आवाहन करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने का काम करें उन्होंने आवाहन करते हुुुए कहा कि 2014 में हमने 73 सीटे उत्तर प्रदेश से जीती थी लेकिन 2019 में 73 प्लस से सुल्तानपुर की जनता फूल खिलाने का काम करेगी उन्होंने अंत लोगो से अपील किया कि 2019 में सब कुछ जाना भूल याद रखना कमल का फूल ।
Post Top Ad
Friday 1 February 2019
राम लला की भूमि पर बनेगा भब्य मन्दिर– केशव मौर्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment