महाकाल का दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 21 February 2019

महाकाल का दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर 22 फरवरी । ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने की इच्‍छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन के लिए 15 से 22 मार्च तक सात रात व आठ दिन का टूर पैकेज तैयार किया है।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार टिकटों की बुकिंग शुरू है। इच्‍छुक लोग वेबसाइट से आनलाइन या गोमतीनगर लखनऊ स्थित पर्यटन भवन से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। टूर पैकेज का मूल्य 7560 रुपये निर्धारित है। यात्री स्पेशल ट्रेन से ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा ट्रेन द्वारिकाधीश मंदिर एवं अहमदाबाद में साबरमती आश्रम भी जाएगी।

यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन मिलेगा। बसों के जरिये स्थानीय यात्राएं पूरी होंगी। ठहरने के लिए धर्मशाला आदि की व्यवस्था होगी। इस ट्रेन में वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी में बैठने की सुविधा मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad