फतुहा में घटित हत्या के मामले में वांछित था सोनू यादव ,राजीव गोप से भी जुड़ा हैं तार
>> पूछताछ के बाद कई और मामले उजागर होने की संभावना -एएसपी
पटना ( अ सं ) । कुख्यात नागा सिंह से जुड़ा एक अपराधी को पटना पुलिस ने मोकामा से गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार अपराधी फतुहा में घटित हत्याकांड का वांछित था। सोनू यादव का तार राजीव गोप से भी जुड़ रहा हैं । पूछताछ में अहम सुराग मिले है, कई और खुलासा होने की संभावना हैं ।
एसएसपी गरिमा मलिक ,हाल ही में फतुहा में हुये हत्याकांड को लेकर गंभीर थी और जल्द से जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बाढ़ एएसपी लिपि सिंह को निर्देश दी थीं । बाढ़ एएसपी लिपि सिंह अपने गुप्तचरों को पीछे लगाई हुई थी की इसी क्रम में सूचना मिली की घटना के साजिश में शामिल सोनू यादव मोकामा स्थित स्टेशन रोड के समीप बलराम होटल के पीछे दिखा गया हैं ।
एएसपी लिपि सिंह ने पुलिस टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया । पुलिस ने सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में एएसपी का कहना हैं की गिरफ्तार सोनू यादव ,जेल में बंद कुख्यात नागा सिंह गिरोह से जुड़ा हैं और इसका तार राजीव गोप से है।सभी को संरक्षण देता रहा हैं ।पूछताछ में अहम सुराग मिले है पुलिस को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना हैं ।

No comments:
Post a Comment