लखनऊ। राजधानी के टुडिय़ागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में स्नातकोत्तर कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग की ओर से सोमवार को एक शिविर लगाया गया। जिसमें 16 वर्ष तक के 279 बच्चों का स्वर्णप्राशन कराया गया।
बालरोग विभाग के डॉ. पंकज कुमार सिंह के मुताबिक पंजीकृत बच्चों को एक वर्ष तक हर माह पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। कॉलेज परिसर में लगे शिविर में बाल रोग विभाग के डॉ. महेश नारायण गुप्त, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. गीतिका, डॉ. पूजा, डॉ. ज्योति, डॉ. मीनाक्षी समेत अन्य ने बच्चों को स्वर्णप्राशन की खुराक पिलायी गई।
डॉ. प्रियंका एवं डॉ. नंदिनी ने बताया कि अगला स्वर्णप्राशन शिविर कॉलेज परिसर में ही 17 मार्च को पुष्य नक्षत्र में लगेगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस बेदार और बालरोग की डॉ. कल्पना पाटनी ने बताया कि स्वर्णप्राशन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों में बीमारी से लडऩे की क्षमता बढ़ती और बुद्धि का विकास होता है।

No comments:
Post a Comment