कैशियर की गला रेतकर निर्मम हत्या, कोतवाली से डेढ़ किलोमीटर दूर बाग में मिला शव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 18 February 2019

कैशियर की गला रेतकर निर्मम हत्या, कोतवाली से डेढ़ किलोमीटर दूर बाग में मिला शव

-परविार संग माल थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शिरकत करने गया था
लखनऊ। राजधानी के माल थाना क्षेत्र स्थित कस्बा माल में अपने साढ़ू की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में परिवार संग रविवार को शिरकत करने गए एक पेट्रोल पम्प के कैशियर की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी। सुबह उनका शव थाने से डेढ़ किलो मीटर दूर एक बाग में पाया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले के खुलासे के लिए हाथ पैर मार रही है।

जानकारी के मुताबिक अलीगंज के त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी सन्तोष कुमार दीक्षित(45) के माल कस्बा निवासी साढ़ू ज्ञानेन्द्र तिवारी की बेटी साक्षी की रविवार को शादी थी। वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने पत्नी व बच्चों के साथ सन्तोष कुमार दीक्षित भी गया था। रविवार की रात वह 2 बजे तक रिश्तेदारों के बीच व्यवहार लिखते रहे। उसके बाद वह अचानक गायब हो गए। काफी देर तक न दिखाई देने पर परिजनों ने उन्हें फोन मिलाया, लेकिन घण्टी जाती रही और कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार सुबह थाने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित राम नगर गांव के ग्रामीण जब शौच के लिए निकले तो उन्हें सड़क से 10 मीटर दूर बाबू लाल की बाग में एक शव दिखाई पड़ा। शव की गर्दन और सिर में धारदार हथियार के कई घाव थे। जिनसे खून रिस रहा था। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़-इकट्ठा हो गयी। काफी देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल पर दर्ज कई नम्बरों पर सम्पर्क का प्रयास किया। मृतक के साले स्बा माल निवासी मनोज शुक्ला रात में उनके गायब होने के बाद से ही लगातार फोन कर रहे थे। उसी नम्बर पर पुलिस ने फोन मिलाकर जानकारी की गई तो पता चला कि मृतक उनका बहनोई है। वह लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन कोनेश्वर में कैशियर थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मौका मुआयना कर पुलिस को जल्द खुलासे का निर्देश दिया है। माल थाना प्रभारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि वादी पत्नी रीना दीक्षित उर्फ चुनमुन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों की खोजबीन में जुटी हुयी है। मृतक मूलत: सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली के जमुनाडीह के निवासी थे। 20 वर्ष पूर्व वह लखनऊ आकर रहने लगे थे। अपने तीन भाइयों में मृतक सबसे छोटे थे। निर्मम हत्या से कस्बा माल में शोक छाया हुआ है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे रिशु19 वर्ष,सृष्टि 16 वर्ष एवं 14 वर्षीय तेजस को छोड़ गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad