हरदोई- कल से होगा किसानो का अर्धनग्न धरना प्रदर्शन एक माह से चल रहा किसानों का धरना,शासन प्रशासन बना तमाशबीन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 4 February 2019

हरदोई- कल से होगा किसानो का अर्धनग्न धरना प्रदर्शन एक माह से चल रहा किसानों का धरना,शासन प्रशासन बना तमाशबीन

हरदोई अहिरोरी ब्लाक मुख्यालय पर कल से होगा किसानो अर्धनग्न धरना प्रदर्शन भारतीय किसान युनियन लोकतांत्रिक के द्वारा गरीब किसानों की आवाज को बुंलन्द करने व किसानो की जायज मांगों को लेकर पिछले एक माह से विकास खण्ड अहिरोरी के प्रांगड़ में धरना अनवरत जारी
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने बताया कि पिछली दस जनवरी से व्लाक अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर भरस्ताचार किया गया है उन्होंने ने बताया कि विकास खंड अहिरोरी के ग्राम ढही में वर्ष 16 ,17 में अपात्रो को आवास आवंटित किए गए जिसकी जांच कराई जाए ,किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ढही के द्वारा गांव के खड़ंजों को उखाड़ कर अपने व्यक्तिगत कार्य मे लिये गया है व सामुदायिक स्वास्थ्य के भवन की बाउंड्री को तोड़ कर अपने सहन में मिलाया गया है जिससे आम राहगीरों का रास्ता बंद हो गया है जिससे आम राहगीर व किसान परेशान हो गए है
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 जनवरी से चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारों का ढुल मूल रैवया अब बर्दास्त से बाहर हो चुका है जल्द जिम्मेदार किसानो के हको की रक्षा करे अन्यथा किसान मजबूती होकर जिला प्रशासन की नींद में खलल डालने को विवश होगा कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ,जिला उपाध्यक्ष रामसहाय, जिला सचिव रामगुलाम ,डब्लू सिंह मंडल अध्यक्ष,दीपू शुक्ला, सलिमुन्निशा, मनोहर लाल ,मालती देवी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad