चंदवक।क्षेत्र के नरकटा गांव के समीप सोमवार की शायं लगभग चार बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर प्राइवेट बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना बैंक अधिकारियों के साथ ही सौ नम्बर पुलिस को दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि दानगंज वाराणसी स्थित प्राइवेट बैंक की शाखा में कार्यरत रामप्यारे दो लाख रुपए बैंक से लेकर विभिन्न बिजिनेस करेस्पांडेंट पॉइंट पर वितरित करने के लिए चला। रास्ते में नरकटा गांव के समीप बिना नम्बर की बाइक से तीन की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने असलहे के बल पर रोक लिया और बैग में रखा एक लाख तिरपन हजार पांच सौ रुपये लूट लिये और उसका मोबाइल व पर्स झाड़ी में फेंक कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
घबराये भुक्तभोगी ने घटना की सूचना बैंक अधिकारियों को देने के साथ ही सौ नम्बर पुलिस को दी। लूट की घटना को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
Posted by : sp.verma
No comments:
Post a Comment