खुटहन – भगमलपुर गांव में अराजक तत्वों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से देर शाम भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ पहुँचे थाना प्रभारी भैया शिव प्रसाद सिंह स्थित को संभालने में जुटे रहे।
जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ कर भारी हंगामा किया। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ उपजिलाधिकारी व इंस्पेक्टर भैया शिव प्रसाद सिंह लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे।
इस संबंध में बसपा क्षत्रिय भाई चारा के जिला प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि विरोधी मानसिकता के लोग आपसी भाईचारे को खत्म करने का दुष्चक्र रच रहे हैं।
Post Top Ad
Monday, 4 February 2019
जौनपुर: अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की गौतमबुद्ध की प्रतिमा !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment