नई दिल्ली। पुलवामा हमले में CRPF जवानों की शहादत पर ओवैसी पाकिस्तान को जमकर बरसे हैंं। उन्होंने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा, ‘वो टीवी कैमरे के सामने बैठकर भारत को संदेश ना दें। पाकिस्तान की तरफ से ये कोई पहला हमला नहीं है।’
ओवैसी ने पाकिस्तान की कायरता पर कहा, “पुलवामा में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तानी सरकार, आर्मी और ISI का प्लान था। हम पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि वो टीवी कैमरे के सामने बैठकर भारत को संदेश ना दें। आपने इसे शुरू किया है और यह पहला हमला नहीं है। पठानकोट और उरी के बाद अब पुलवामा में हमला हुआ है। मैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं, कि मासूमियत का ढोंग करना बंद करो।”
पाकिस्तान अक्सर भारत के मुसलमानों के हित की बात करके भारत पर निशाना साधता रहता है, इसपर ओवैसी ने कहा कि, “पाकिस्तान को भारत में रहने वाले मुसलमानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। 1947 में हमने जिन्ना को ठुकराते हुए पाकिस्तान की बजाए भारत को चुना था।”
बता दें कि पाकिस्तान के एक मंत्री ने बयान दिया था कि “अगर पाकिस्तान ने जवाब देना शुरू किया तो भारत के मंदिरों में घंटियां बजना बंद हो जाएंगी।”
इसपर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, “जब तक इस देश के मुसलमान जिंदा हैं मस्जिदों से अजान और मंदिरों से घंटियों की आवाज बंद नहीं होगी। ये हमारे देश की खूबसूरती है, जिससे पड़ोसी देश बहुत जलता है। इस देश में सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं और जब देश की बात आती है तो सभी एक हो जाते हैं।”
मसूद अजहर पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा, “हमारे 40 जवानों को मारकर उसकी जिम्मेदारी लेने वाले लोग जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शैतान हैं। मोहम्मद का सिपाही लोगों का कत्ल नहीं करता। वो इंसानियत के प्रति दयालु होता है। जैश-ए-मोहम्मद जैश-ए-शैतान और जैश-ए-इब्लिस है।”
No comments:
Post a Comment