HAPPY BIRTHDAY : पूजा भट्ट ने अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस को बनाया अपना दीवाना… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 24 February 2019

HAPPY BIRTHDAY : पूजा भट्ट ने अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस को बनाया अपना दीवाना…

बहुमुखी प्रतिभा की धनी पूजा भट्ट ने न सिर्फ अभिनय बल्कि निर्माण और निर्देशन के तौर पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। मुंबई में 24 फरवरी 1972 को जन्मीं पूजा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डैडी से की। इस मूवी में उनके पिता की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई थी।

अपनी पहली ही फिल्म के जरिये पूजा ने दर्शकों के बीच अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया। साल 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ पूजा भट्ट के करियर की एक और सुपरहिट मूवी साबित हुई। महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे। फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘इट हैपेंड वन नाईट’ पर आधारित थी।

फिल्म में पूजा और आमिर ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया। साल 1991 में पूजा की एक और सुपरहिट मूवी सड़क प्रदर्शित हुयी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी संजय दत्त के साथ काफी पसंद की गयी। वर्ष 1992 में पूजा ने फिर तेरी कहानी याद आयी और सर जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

साल 1992 से वर्ष 1996 के बीच पूजा भट्ट ने तड़ीपार, चोर और चांद, नाराज, गुनेहगार, अंगरक्षक, चाहत, हम दोनों जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुईं। वर्ष 1997 में पूजा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया और तमन्ना का निर्माण किया।

इस फिल्म में पूजा ने अभिनय भी किया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक ऐसे ‘किन्नर’ की जिंदगी को पेश किया जो समाज के तमाम विरोध के बावजूद एक अनाथ लड़की का पालन-पोषण करता है। यह फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर कोई खास सफल नहीं हुई लेकिन समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म पूजा भट्ट निर्मित उत्कृष्ट फिल्मों में से एक है।

साल 1998 में पूजा भट्ट ने जख्म और दुश्मन जैसी सुपरहिट पिल्मों का निर्माण किया। जख्म के जरिये पूजा ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुए दंगे में एक परिवार की त्रासदी को रूपहले पर्दे पर पेश किया था। इस फिल्म में पूजा ने अपने संजीदा किरदार से दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

साल 2003 में प्रदर्शित फिल्म पाप के जरिये पूजा भट्ट ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। वर्ष 2012 में फिल्म जिस्म 2 के जरिये पूजा भट्ट ने सन्नी लियोनी को बॉलीवुड में लांच किया। पूजा भट्ट इन दिनों बतौर फिल्मकार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad