Maha Shivratri WhatsApp Shayari | Maha Shivratri Facebook Shayari | Images | Wallpaper | 2019
*****
ना किसी आभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
हैप्पी शिवरात्रि
Maha Shivratri Hd Images Wallpaper Pictures Photos

Maha Shivratri WhatsApp Shayari
*****
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी शिवरात्रि
*****
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
Shivratri Poems In Hindi | शिवरात्रि पर कविता

Maha Shivratri WhatsApp Shayari
*****
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
हैप्पी शिवरात्रि
*****
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में
शिव से बड़ा ना कोय
हैप्पी शिवरात्रि
महाशिवरात्रि पर शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय

Maha Shivratri WhatsApp Shayari
*****
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
*****
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं

Maha Shivratri WhatsApp Shayari
*****
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Maha Shivratri WhatsApp Shayari
*****
The post Maha Shivratri WhatsApp Shayari | Maha Shivratri Facebook Shayari appeared first on Ajab Gajab.

No comments:
Post a Comment