-निर्यात भवन के अधिकारियों पर लगा धांधली का आरोप
-कारीगरों को मिलने वाले किट में आधुनिक औजार गायब
-पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
लखनऊ। सूबे की योगी सरकार जहां एक ओर हर तबके को रोजगार देने के लिए नित्य नई-नई योजनाएं बनाकर रोजगार देने में जुटी हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है,जहां विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दिये जाने वाले टूल किट वितरण में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों ने धांधली की है। इस संबंध में पीड़ितों ने संबधित आलाधिकारी से भी शिकायत की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आहम पीड़ितों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत बढई ट्रेड का गत 8 फरवरी से छह दिवसीय प्रशिक्षिण कार्यक्रम था। जिसके उपरांत 16 फरवरी को निर्यात भवन लखनऊ में टूल किट वितरण किया गया। आरोप है कि आधुनिक किट देने के एवज में प्रत्येक से 2500 रूपये वसूले गये ,लेकिन जरूरी औजार गायब थे। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देकर टरका दिया। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उपयोग होने वाली मशीने जैसे कटर मशीन, ड्रिल मशीन, ग्लैंडर,हैमर मशीन,शिकंजा,बड़ा व छोटा रंदा,नोकी,आरी माइका फाइल समेत अन्य उपयोगी औजार किट में नहीं थे,जो कि दिये जाने थे। इसके अलावा प्रशिक्षण उपरांत मिलने वाली 1500 रूपया किसी के खाते में नहीं आया। पीड़ितों का आरोप है कि अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर किट के औजारों में धांधली की है। इस संबंध में पीड़ितों ने मुख्मंत्री के शिकायती पोर्टल पर शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई किये जाने व आधुनिक औजार दिये जाने की मांग की है।
…………………..
Post Top Ad
Thursday, 21 February 2019
विश्वकर्मा श्रम सम्मान में दिये जा रहे औजारों में भी खेल, जरुरी औजार गायब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment