राफेल मामला: प्रशांत भूषण की याचिका पर SC दोबारा सुनवाई के लिए तैयार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 21 February 2019

राफेल मामला: प्रशांत भूषण की याचिका पर SC दोबारा सुनवाई के लिए तैयार

नई दिल्ली। वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा था कि राफेल मामले में पुनर्विचार किया जाय। भूषण ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने कोर्ट में गलत जानकारी दी। प्रशांत भूषण ने जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि हम जल्‍दी ही इस मामले की सुनवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में अपने फैसले की समीक्षा की मांग संबंधी याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति जताई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि फिलहाल इसके सुनवाई की तारीख तय करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी वो इस पर विचार करेंगे। राफेल से संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए जजों की बेंच का गठन करना आवश्यक है।

बता दें, राफेल पर 14 दिसंबर के फैसले पर चार याचिकाएं दाखिल की गई थीं। पहली संशोधन याचिका केंद्र सरकार द्वारा दाखिल की गई, जिसमें कहा गया है कि कोर्ट के फैसले में CAG रिपोर्ट संसद के सामने रखी गई की टिप्पणी को ठीक करें।

प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी ने राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए अदालत से राफेल आदेश की समीक्षा करने की गुहार लगाई थी।जिसमें कहा गया कि सरकार ने राफेल जेट का अधिग्रहण करने के लिए निर्णय लेने की सही प्रक्रिया का पालन किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad