सितामढ़ी में लूट के दौरान हत्या मामले में आईजी गंभीर , एसएचओ को किया निलंबित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 21 February 2019

सितामढ़ी में लूट के दौरान हत्या मामले में आईजी गंभीर , एसएचओ को किया निलंबित

 तिरहुत डीआईजी को तीन दिनों तक सितामढ़ी में कैंप करने और अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी चलाने का दिया निर्देश

>>  सड़क पर लूट ,छीन -छोड़ अन्य अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार 5 दिनों तक चलेगा स्पेशल ऑपरेशन

>> सभी एनएच, एसएच को नाकेबंदी कर गस्ती करने एवं वाहन चेकिंग का दिया निर्देश

>> बेतिया और सारण के डीआईजी ,अपने जिले का भ्रमण कर संगठित अपराधियों पर कसे नकेल

>> अपराधियों का नहीं ,कानून का असर दिखना चाहिए और हमें रिजल्ट चाहिए -एन एच खां

पटना ( अ सं  ) । सितामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर इलाके में लूट के दौरान हत्या मामले को जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने गंभीरता से लिया हैं और प्रथम दृष्टा में लापरवाही पाकर एसचओ को निलंबित करते हुये कारणपृच्छा लेकर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया हैं । जोनल आईजी एन एच खां ने तिरहुत के डीआईजी को निर्देश दिया हैं की बीती रात रून्नी सैदपुर के घटना की समीक्षा करें और तीन दिनों तक जिले में कैंप कर विशेष छापेमारी अभियान चला तर अपराधियों की कमर तोड़ने का काम करें ।जो भी वांछित अपराधी है उन्हें बक्सा नहीं जाएं । वहीं एसपी सितामढ़ी को निर्देश मिला है की अपने नेतृत्व में उक्त घटना में  शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें और अविलंब दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें । चिन्हित होने के बाद अगर फरार रहते हैं तो ऐसे स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें ।
   सभी जिले के एसपी को जोनल आईजी एन एच खां ने निर्देश दिया हैं की लगातार 5 दिनों तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा । सभी एन एच ,एस एच एवं अन्य संदिग्ध स्थलों का नाकेबंदी कर गस्ती करें और सभी वाहनों की तलाशी ली जाएं ।संदिग्ध स्थलों पर पुलिस की गस्ती सहित चौकीदारों को तैनात किया जाएं और हर पल उससे जानकारी ली जाएं । आईजी ने कहां की अपराधियों का नहीं कानून का असर दिखना चाहिए और हमें हर हाल में रिजल्ट चाहिए । जो लापरवाह पुलिस पदाधिकारी है उन्हें मेन फील्ड से अलग रखिए । आईजी द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट कहां गया हैं की बेतिया और सारण के डीआईजी जिले का भ्रमण कर संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित रूप से कराएं । मालूम हो की प्रमोशन के बाद आईपीएस रविन्द्र कुमार गुरुवार को तिरहुत के डीआईजी का पदभार ग्रहण किये हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad