लखनऊ। किसी दुर्घटना स्थल पर 108 व 102 रोगी वाहनों की देर से पहुंचने पर चिंता व्यक्त करते हुए, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक आवश्यक बैठक बुलाई।
अब 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जीवीके एम आर आई के प्रतिनिधियों से लखनऊ में चल रही 108 ,102 रोगी वाहनों के विषय में जानकारी ली गई। उन्हें बताया गया कि लखनऊ में 28 रोगी वाहन 108 के तथा 34 रोगी वाहन 102 एवं 2ए एल एस रोगी वाहन वर्तमान में संचालित हो रहे हैं ,जो कि सभी क्रियाशील हैं।
इस पर जीवीके ईएम आर आई के प्रतिनिधि सुजाय ने बताया कि वर्तमान में यह 17 मिनट है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह समय अधिक है, और इसे और कम किया जाना चाहिए तथा किसी भी दशा में दुर्घटनाग्रस्त होने पर यदि कोई फोन किया जाता है तो एंबुलेंस प्रत्येक अवस्था में 15 मिनट में सभी जगह पहुंचने चाहिए।
रोगी वाहनों की संख्या बढ़ेगी
डॉ अग्रवाल ने कहा जिले में सबसे अधिक कॉल किस क्षेत्र से आते हैं, जिस क्षेत्र से अधिक डिमांड है वहां पर रोगी वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। इस पर जीवी के एम आर आई के प्रतिनिधियों कहा कि वे कंप्यूटर से डाटा निकाल कर इस बात का अध्ययन करेंगे कि कहां से एंबुलेंस की डिमांड सबसे ज्यादा है। वहां पर अतिरिक्त रोगी वाहन तैनात करने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment