शिक्षण व ट्रांसपोर्टेशन में शुल्क की नाजायज़ बढ़ोत्तरी की शिकायतों के बाद हरक़त में आया अभिभावक संघ
हरदोई -अभिभावक संघ हरदोई की कोर कमेटी की बैठक बिट कंप्यूटर कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसमें निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा बेतहाशा फीस वृद्धि, ट्रांसपोर्टेशन शुल्क में नाजायज़ वृद्धि और मानकों के विपरीत पाठ्यक्रमों के बदलाव के बारे में विचार विमर्श हुआ। तय हुआ कि संघ 31 मार्च रविवार को स्थानीय वैभव लॉन में 11:00 बजे सुबह एक ओपन बैठक आयोजित करेगा जिसमें समस्त अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है और अपेक्षा की गई है कि अभिभावक गण समय से उपस्थित होकर आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराएं। इसी बैठक के बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी।बैठक में अभिभावक संघ के संरक्षक राकेश पांडेय, आमिर किरमानी,शिव प्रकाश त्रिवेदी,
अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी, उपाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, महासचिव दानिश किरमानी,सचिव अभिषेक गुप्ता,कोषाध्यक्ष अमिताभ शुक्ला ‘मोनू’ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment