जल्द ही सभी को दाखिल करना होगा बंधन -पत्र-एसएसपी
>> कार्यपालक कोर्ट लगाने के लिए डीएम को भेजा गया प्रस्ताव
>> बुधवार को बिक्रम सहित कई थाने में लगेगा कोर्ट
पटना ( अ सं ) । लोकसभा चुनाव में जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया हैं । शांतिपूर्ण ,चुनाव सुनिश्चित हो इसके लिए पुलिस -प्रशासन जुट गयी हैं । पटना पुलिस ने 33 हजार लोगों के खिलाफ धारा -107 की कार्रवाई की गयी ।
एसएसपी गरिमा मलिक बताई की चुनाव में शांति भंग करनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं । प्रति मतदान केन्द्र पर 10 लोगों के खिलाफ ,निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्धारित दिया गया हैं । इस कार्रवाई के तहत करीब 33 हजार लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी हैं । जल्द ही जीन लोगों पर धारा -107 की कार्रवाई की गयी है उनका बंधन-पत्र जमा कराया जाएगा ।
आम लोगों के सहूलियत के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है की बंधन -पत्र जारी करने के लिए संबंधित थाने में कार्यपालक कोर्ट लगाया जाएं । आज बुधवार को बिक्रम थाने में कोर्ट लगाया जाएगा । धारा 107 से जुड़े लोग बंधन-पत्र भरेंगे।
No comments:
Post a Comment