इन्दिरा नहर में कूदा युवक , मचा हड़कम्प | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

इन्दिरा नहर में कूदा युवक , मचा हड़कम्प

  • गोातोखोरों के घंटो तलाश के बाद भी नहीं मिली सफलता
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के  फैजाबाद रोड स्थित इन्दिरा नहर पुल से एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी।  छलांग लगाते ही मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते तब तक पानी की तेज धारा के साथ वह काफी दूर बह गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना  पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौैके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिये नहर में कूदे युवक की काफी तलाश की लेकिन गोतोखोंरो को देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि पुलिस बुधवार को सुबह युवक की दोबारा तलाश  करेगी।
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह फैजाबाद रोड पर स्थित इन्दिरा नहर पर  चहल पहल थी । हाइवे से गाडियां गुजर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति पुल पर आकर रूका। लोग कुछ समझ पाते कि साइकिल खड़ी करने के बाद वह इन्दिरा नहर में छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते पुल के आस-पास मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। भीड़ ने उसे बचाने कवायद शुरू कर दी। लेकिन इससे पहले लोग कुछ कर पाते  नहर में पानी की तेज धारा में युवक कुछ ही देर बाद गायब हो गया। मौके मौजूद लोगों ने इसकी सूचना  तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतोखोरों को नहर में उतारा लेकिन कई घंटों के अथम प्रयास के बाद भी युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। आशंका जतायी जा रही है कि पानी के तेज बहाव में वह काफी दूर निकल गया। लोगो ंका यह भी कहना हे कि पानी के तेज बहाव और के चलते वह काफी दूर बह गया होगा। चिनहट थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह का कहना है कि उसकी तालाश की गयी लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली। कल उसकी दोबारा खोजबीन की जायेगीा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad