पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भूमिहार , उम्मीदवार होंगे राजेश सिंह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 March 2019

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भूमिहार , उम्मीदवार होंगे राजेश सिंह

 उजियारपुर में नित्यानंद राय के खिलाफ प्रचार करने की मिली जिम्मेवारी

>> भाजपा पार्टी से निलंबित है राजेश सिंह ,युवाओं में बड़ी पकड़

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं)  । भाजपा द्वारा भूमिहारों को मात्र एक सीट दिया जाने से भूमिहार जाति में आक्रोश हैं । इसको लेकर खुले तौर पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया हैं । राजनीतिक जानकारों की मानें तो भूमिहारों की नाराजगी से एनडीए को बिहार में बड़ा नुकसान होने वाला हैं । तीन दिन पहले ही ऐसा माना जा रहा  था की भूमिहार जाति से जुड़े नेता /कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं । जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार अपने पार्टी ,रासपा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं । भूमिहार-ब्राह्मण संगठन के आशुतोष कुमार भी ,भूमिहारों के स्वाभिमान की रक्षा में संघर्ष कर रहे हैं ।
     मंगलवार की देर शाम जो खबर आ रहीं है वह केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर असर डाल सकता हैं ।भूमिहार जाति से आनेवाले युवा नेता राजेश सिंह ,पाटलीपुत्रा लोकसभा से चुनाव लड़ने की हामी भरी हैं ।राजेश सिंह ने बताया की हम भूमिहारों के साथ किये गये धोखा को बर्दाश्त नहीं कर सकते । पाटलीपुत्रा से रासपा पार्टी के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगे और जितेंगे भी। भूमिहारों ने भाजपा को बिहार में शीर्ष बनाया है ,अब सभी जगह हराकर नीचे गिराएंगे। राजेश सिंह ने बताया की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भूमिहार नेताओं के खिलाफ साजिश किया हैं ।नित्यानंद को हार का स्वाद चखाने के लिए रासपा ने स्टार प्रचारक के तौर पर राजेश सिंह को जिम्मेदारी दी हैं ।
राजेश सिंह के बारे में बताया जाता हैं बिहार के युवाओं में खास पकड़ हैं । पटना जिला का ग्रामीण क्षेत्र इनका कार्य स्थल रहा हैं । राजेश सिंह ,बड़े बिल्डर और होटल व्यवसायी हैं । पहले राजेश सिंह ,भाजपा पार्टी से जुड़े थे और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सहित कई मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं ।  6 माह पहले ही भाजपा पार्टी ने निलंबित किया था।  राजेश सिंह के साथ युवाओं की एक बड़ी टीम है । राजेश सिंह के आने से पाटलीपुत्रा लोकसभा चुनाव त्रीकोणीय बन गया हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad