अमरूतानी में जेसीबी ने खोदी कच्ची शराब की कब्र,330 लीटर बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 6 March 2019

अमरूतानी में जेसीबी ने खोदी कच्ची शराब की कब्र,330 लीटर बरामद

गोरखपुर 6 मार्च । अमरूतानी में पुलिस और आबकारी का छापा, राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूतानी में आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जेसीबी की मदद से खोदी कच्ची शराब की कब्र, जी हां, राजघाट थाना के अमरूतानी में आबकारी विभाग और राजघाट पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी छापेमारी की गई।

जेसीबी की मदद से बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किए गए, अमरूतानी के कई क्षेत्रों को आबकारी और पुलिस विभाग ने कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया।

मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, अभियान में लगभग 300 लीटर कच्ची शराब की बरामद की गयी, संयुक्त अभियान में एस0पी0 तिवारी जॉइंट एक्साइज कमिश्नर, आर0के0 सिन्हा डिप्टी एक्साइज कमिश्नर, विजय प्रताप सिंह जिला आबकारी अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में आबकारी निरीक्षकों और सिपाहियों की मौजूदगी रही ।
कच्ची शराब को लेकर आज फिर उसी अमरूतानी में संयुक्त छापेमारी की गई, जहा इस के पूर्व भी कार्यवाही कर इन्हें नष्ट किया गया, लेकिन फीर से ये काबिज हो जाते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad