50 हजार का इनामी बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 22 March 2019

50 हजार का इनामी बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार

एसटीएफ ने गोमतीनगर थाना क्षेत्र से दबोचा

लखनऊ। एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वांछित वजीर हसन उर्फ अल्लन को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपित के कब्जे से 65 हजार की नकदी, एक स्विफ्ट कार व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। आरोपित को थाना गोमतीनगर में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि काफी दिनों से कुख्यात फरार ईनामिया अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनांए मिल रही थी। इस संबंध में एक टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद आजमगढ़ के थाना गम्भीरपुर से 50 हजार का इनामी अपराधी वजीर हसन उर्फ अल्लन पुत्र समीर हसन निवासी ग्राम जहनियापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ , जो हुसड़िया चौराहा के पास, पुरानी सब्जी मण्डी, गोमतीनगर, लखनऊ में अपनी स्विफ्ट वीडीआई कार से आन े वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वजीर हसन उर्फ अल्लन ने बताया कि उसकी आजम कसाई जो एक हिस्ट्रीशीटर था। उससे रंजिश चल रही थी। आजम ने मेरी हत्या कराने के लिए 12 अक्टूबर 2016 को शूटरों को मेरे घर भेजे थे,जो जो पकड़े गये थे। इसका बदला लेने के लिए मैने अपने भाई सगीर हसन भतीजे सुजा उर्फ मो. सादिक, बन्ने खान के साथ मिल कर आजम कसाई की 12 नवंबर 2016 को गोली मार कर हत्या की थी। इस मामले में थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। एसटीएफ टीम ने बताया कि वजीर मुम्बई के भिवण्डी में 2010 में एक हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है तथा जमानत पर छूटकर वापस आकर अपने गांव में आकर रहने लगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad