65 लाख कीमत के मादक पदार्थ सहित पांच गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 22 March 2019

65 लाख कीमत के मादक पदार्थ सहित पांच गिरफ्तार

  • एसटीएफ व नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम वाराणसी से दबोचा
    लखनऊ। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व एवं नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों के कब्जे करीब 65 लाख कीमत का 1320 किग्रा गांजा,एक ट्रक,पांच मोबाइल व 10 हजार की नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही करने में जुटी है।
    एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में आन्ध्र प्रदेश, ओडिसा, बिहार, आसाम व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थाे की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के  सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थी। इस संबंध में एक टीम को तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उडीसा से मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप लेकर बिहार की तरफ
    से एक ट्रक आ रहा है, जो वाराणसी होते हुये जनपद सन्तरविदास नगर भदोही जायेगा। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम को साथ लेकर थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत अख्री ओवर ब्रिज बाईपास के उपर पहुंचकर घेराबन्दी कर रखी थी। कुछ देर बाद ट्रक आता हुआ दिखायी दिया,जिसे रोक कर तलाशी ली गयी तो ट्रक के अन्दर कैविटी बनाकर छुपाकर लाया जा रहा उक्त मादक पदार्थ (गांजा ) बरामद करते हुये ट्रक में सवार पांच अभियुक्तगण को बीती रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने अपना नाम व पता ददन यादव पुत्र स्व.मेंघना यादव निवासी सरेमपुर, थाना बक्सर नगर, जनपद बक्सर, बिहार, जयराम विश्वकर्मा पुत्र जंगली विश्वकर्मा निवासी कुयन्डरी, थाना लिस्टीगंज, जिला पलामू, झारखण्ड, उदय शंकर यादव पुत्र फलगु यादव निवासी हरनाथ कुण्डी, थाना उदवंत नगर, जिला आरा, बिहार, धु्रवनाथ सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी नीरू करमनटोला, जिला आरा, बिहार व सुरेन्द्र महतो पुत्र उपाध्याय महता े निवासी कुण्डारी, थाना लस्टीगंज, जिला पलामू, झारखण्ड बताया है। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि यह मादक पदार्थ (गांजा) हम लोगों को गोलू निवासी बरमपूर (उड़ीसा) के द्वारा दिया गया है। गोलू मादक पदार्थ गांजा का बड़ा तस्कर (सप्लायर) है।

    ट्रक में तस्करी के लिए गोपनीय केबिन
    पकड़े गये तस्करों ने बताया कि मादक पदार्थ गांजा को महराजगंज बाजार थाना औराई जनपद सन्तरविदास नगर भदोही के जटाशंकर दूबे व मोनू बाबा को देना था, जिसके बाद वे लोग उक्त मादक पदार्थ गांजा को कई जनपदों में फुटकर रूप से बेच देते। एसटीएफ टीम ने बताया कि गांजा पहुंचाने के एवज में प्रति किलो 500 व चालकों को प्रति चक्कर 50 हजार रुपए देने की बात तस्करों ने बतायी है। इस तस्करी में ट्रक मालिक रविन्द्र सिंह निवासी रायपुर छत्तिसगढ़ भी शामिल है। तस्करी करने के लिए ट्रक में विशेष रूप से केबिन के उपर गोपनीय स्थान (कैविटी) निर्मित करवाया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad