एसएसपी गरिमा मलिक ने गठित किया था एसआईटी ,हथियार -कारतूस सहित शराब बरामद
>> गिरफ्तार अपराधियों पर कई थाने में दर्ज है मामले
पटना ( अ सं ) । कारोबारी पुरूषोतम कुमार हत्याकांड में गठित एसआईटी ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार ,कारतूस और शराब बरामद हुई हैं ।
कारोबारी पुरूषोतम कुमार की हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस सवालों के घिरे में आ गयी थीं । एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एसआईटी गठित किया था। इसमें तेज तर्रार पुलिस अधिकारी ,पदाधिकारियों को शामिल किया गया ।
इसी क्रम में एसएसपी को सूचना मिली की कारोबारी पुरूषोतम कुमार हत्याकांड में शामिल अपराधी किसी घटना को अंजाम देने को जुटे हैं । एसएसपी ने एसआईटी को उक्त स्थान पर छापेमारी कर कार्रवाई का आदेश दिया ।गठित एसआईटी टीम ने अपराधी विशाल उर्फ अंशु को पीरबहोर से गिरफ्तार कर लिया । इसके निशानदेही पर एसआईटी ने विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी करते हुये मोनू पटेल ,विशाल कुमार ,मो कासिब, मो परवेज ,मो जुनैद को गिरफ्तार कर लिया ।
एसएसपी गरिमा मलिक बताई की गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कारबाईन-1 ,पिस्टल-1 ,मैगजीन -3 ,कास्तूस-56 ,बैरल-3 ,मोटरसाइकिल -1 ,विदेशी शराब -8 बोतल और नगद-1 लाख 10 हजार रूपये बरामद किया हैं ।गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कोतवाली ,चौक और कदमकुंआ मे आधा दर्जन एफआईआर दर्ज हैं ।
No comments:
Post a Comment