गाजियाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में आज खिदमत ए आवाम युवा समिति ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर लोनी तिराहे पर अस्थाई आटो स्टैंड स्थापित करने की मांग की जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने 10 मार्च तक समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया वहीं फुरकान कुरैशी पुत्र इस्लाम निवासी जमालपुरा लोनी ने अवैध बूचड़खाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार राशिद अली गेट में फारुख पुत्र सुना व उसके पुत्रों फैजान व शादाब द्वारा नगर पालिका की भूमि पर अवैध बूचड़खाना चलाने की शिकायत की है शिकायत में कहा है कि उपरोक्त तीनों प्रत्येक मीट वालों से 100 से 500 रुपये सफाई के नाम पर लेते हैं चार-पांच महीने में नगर पालिका कर्मियों से पैसे देकर सफाई करवाते हैं यहां पशुओं के कटान का मलवा पड़ा रहता है जिससे सड़ांध और बदबू रहती है आसपास वालों का जीना दूरभर हो गया है।
Post Top Ad
Tuesday, 5 March 2019
गाजियाबाद, समाधान दिवस में उठा अवैध बूचडखाने व आटो स्टैंड का मामला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment