गाजियाबाद। 8 मार्च को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन युध्द स्तर पर तैयारी कर रहा है नगर निगम, जीडीए से लेकर जिला प्रशासन तैयारीयों को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर वेव सिटी से पिड़ीत किसान प्रधानमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाने की तैयारी में लगे हुए है। किसानों ने जिला प्रशासन से लिखित मेंग वेव सिटी का डीपीआर निरस्त करने की मांग की है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष धीरज नागर ने कहा कि किसानो द्वारा पिदले चार महिने से वेव सिटी के खिलाफ धरना दिया जा रहा है वाबजूद इसके वेव सिटी का डीपीआर निरस्त नहीं किया जा रहा है। जीडीए की मिलीभगत से वेव सिटी को दोबारा लाइसेंस देने की योजना चल रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार भी इस मामले में कोई सुनवाई नही कर रही है। इसलिए पीड़ित किसानों ने फैसला लिया है कि यदि जिला प्रशासन ने किसानों की मुलाकात पीएम से नहीं करवाई तो प्रधानमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाने का काम किसानों द्वारा किया जाएगा।
Post Top Ad
Tuesday, 5 March 2019
गाजियाबाद, प्रधानमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे किसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment