जल्द ही सहकारी बैंकों की सुधरेगी हालत—अध्यक्ष | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 4 March 2019

जल्द ही सहकारी बैंकों की सुधरेगी हालत—अध्यक्ष

कॉपरेटिव बैंक की हालत को सुधारने के लिये रहूंगा अग्रसर——विजय

सुल्तानपुर जिला सहकारी बैंक सुल्तानपुर अमेठी की वार्षिक निकाय बैठक की गई बैठक में दोनों जनपदों के सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद रहे उपस्थित सहकारी समिति के सदस्यों ने सहकारी समिति में आ रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया जिस पर सहकारी बैंक के अधिकारियों ने उठाए गए सवालों को जवाब देते हुए मामले का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही जनपद के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला सहकारी बैंक सुल्तानपुर अमेठी की वार्षिक निकाय बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को आना सुनिश्चित हुआ था लेकिन मंत्री के ना आने पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे सदर विधायक सीताराम वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जिला सहकारी बैंक के इस वार्षिक निकाय बैठक में दो हजार सत्रह अट्ठारह ,अट्ठारह उन्नीस के 13 एजेंडे रखे गए जिसमें प्रमुख रुप से निक्षेप एव लिए गए ऋण पर ब्याज ,कर्मचारियों का वेतन संचालकों एव स्थानीय समितियों के सदस्यों का मार्ग व्यय, भवन किराया ,वाद् व्यय, डाक टेलीफोन, संप्रेक्षण शुल्क ,मृत स्कन्ध भवन हास, लेखन सामग्री छपाई, नान बैंकिंग बिक्री, अन्य खर्च सहित मुद्दे एजेंडे में शामिल किया गया था एजेंडे के मुद्दों को उपस्थित सहकारी समितियों के सदस्यों ने तो नहीं उठाया ना तो चर्चा की बल्कि समितियों सहकारी समितियों से आ रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया समित के सदस्यों ने वार्षिक निकाय के इस बैठक में मामले को उठाते हुए कहा की ब्लाकों के सहकारी बैंकों में पैसानहीं दिया जा रहा है जिससे जिन खाताधारकों का पैसा बैंक में जमा है उनकी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे खाताधारकों को काफ़ी कठिनाइया उठानी पड़ रही हैं इस संबंध में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन विजय मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि जनपद के 17 ब्रांचो में पैसा दिया जा रहा है नियम के तहत जिन खाताधारकों का पैसा बैंक में जमा है उनकी निकासी की जा रही है और उन्होंने आगेयह भी कहा कि सहकारी बैंक की बिगड़ी हुई व्यवस्था को चलाने के लिए समय की जरूरत है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आप लोग समय दीजिए सहकारी बैंक के अधिकारी ए आर ने कहा कि समिति और कोऑपरेटिव बैंक एक दूसरे के पहलू हैं जनपद में 114 समितियां हैं जिसमें सात सचिव हैं किसी तरह सेकाम लिया जा रहा है उन्होंने आगे यह भी कहा कि 114 समितियां 2 वर्षों से बंद है जनपद के 110 समितियों में खाद पहुंचाने का काम विभाग द्वारा किया गया है गोदाम की जर्जर व्यवस्था पर उन्होंने बताया कि जिला योजना से 17 गोदामों की जर्जर बिल्डिंग को दुरुस्त कराने के लिए ₹65लाख की मांग की गई है पैसा मिलने पर जल्द ही जर्जर गोदामों की मरम्मत हो जाएगी कर्मचारी ना होने की बात परए आर ने कहा कि सचिव की नियुक्ति का अधिकार ना तो चेयरमैन को है ना तो हमें है जिसके नियुक्ति के लिए हेड ऑफिस से मांग की गई है।
मुख्य अतिथि का कहना——
इस बैठक के मुख्य अतिथि विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की वार्षिक निकाय बैठक की गई , बैठक के एजंडे पर सवाल करते हुए उन्होंने बताया कि सभी समितियों के सदस्यों के सामने एजेंडे को रखा गया लेकिन किसी ने चर्चा व सुधार नहीं दिए उन्होंने कहा कि सदस्यों को एजेंडे पर सुझाव देना था पार्टी के कार्यक्रम पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं था बल्कि जिला सहकारी बैंक के वार्षिक निकाय की बैठक की गई थी

कॉपरेटिव अध्यक्ष का कहना—–

कॉपरेटिव अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2016 में लाइसेंस मिला और मई 2018 में मैं कॉपरेटिव बैंक का अध्यक्ष चुना गया सवाल का जवाब देते हुए अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि सपा की सरकार में जो रुपया कॉपरेटिव को दिया गया वह क्यू नही यूज किया गया इसको वही लोग बता सकते है उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे 9 महीने हुआ जब से मै अध्यक्ष चुना गया हूं तब से हमने जनपद के ब्रांचों में काफी सुधार लाया है और जो पूर्व सरकार ने रुपया दिया था उस रुपये को हमने खाताधारकों को देने का काम किया है और सारी ब्रांचों को कंप्यूटरीकर्त करवाया है और इससे बेहतर आगे भी कॉपरेटिव सहकारी बैंक व समितियों में सुधार लाने के लिये अग्रसर रहूंगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनपद के कॉपरेटिव बैंक 16 स्थान पर है जिसकी हालत बिल्कुल खरांब हेउन्होने कहा कि हमारा रुपया जनपद में लगभग1 करोड़ बकाया है सरकार ने जो रुपया कॉपरेटिव को दिया है उसके ब्याज से हम कर्मचारियो की सैलरी और खाता धारकों की निकासी करते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad