हरदोई- पिहानी पुलिस और एआरटीओ की कार्रवाई का ढीला शिकंजा मौरंग-गिट्टी लदे ट्रकों के लिए बना वरदान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 10 March 2019

हरदोई- पिहानी पुलिस और एआरटीओ की कार्रवाई का ढीला शिकंजा मौरंग-गिट्टी लदे ट्रकों के लिए बना वरदान

*स्कूली बच्चों और पब्लिक के लिए काल साबित हो रहे मौरंग गिट्टी लदे-भरे-खड़े ट्रक*

*सुरक्षा और सहायता का नाम पुलिसःफिर भी पब्लिक परेशान*

पिहानी/हरदोई।कस्बे में पुलिस की कार्रवाई से दूर
काल बनकर आ रहे मौरंग-गिट्टी के दर्जनों ट्रकों पर एआरटीओ की मेहरबानी पब्लिक और स्कूली बच्चों व राहगीरों पर पड़ रही है भारी।ज्ञात हो कि इन दिनों कस्बे की मुख्य सड़कों पर सुबह होते ही गैर प्रांत मध्य प्रदेश जैसे लाल कुआं,कालपी,ग्वालियर और झांसी के सूबों से रातों-रात ओवरलोड मोरंग-गिट्टी ट्रकों में भरकर सड़कों पर आकर खड़े हो जाते हैं।बहुधा दो दर्जन से भी अधिक मौरंग-गिट्टी भरे ट्रक सुबह 4 बजे से अपराह्न 10 बजे तक पिहानी में आकर खड़े हो रहे हैं।बिकवाली के सौदागर बिना ट्रान्स्पोर्ट के ही राएल्टी रसीदों के सहारे कस्बे की मुख्य सड़कों पर ही इन लोड वाहनों का स्टाॅप बनाए हैं और यहां एजेंट के रुप में फिक्स लोग उन मौरंग गिट्टी वाहनों की बिक्री कराने की जिम्मेदारी सँभाल कर मोटा व्यापार करा रहे हैं।इस तरह समूचे जनपदीय क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आ रहे ये ओवरलोड मौरंग-गिट्टी भरे ट्रक जहाँ एक ओर सरकार को चूना लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह ओवर लोड ट्रक यातायात में जाम का कारण बनकर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और स्कूली बच्चों व राहगीरों के लिए दुर्घटना के मुख्य कारण भी साबित हो रहे हैं।पिहानी पुलिस और हरदोई एआरटीओ की कार्रवाई का ढीला शिकंजा इस कारोबार के लिए वरदान साबित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad