हरदोई- प्रधानमंत्री आवास की आस में पथरा गई आँखे पर नही मिला आशियाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 10 March 2019

हरदोई- प्रधानमंत्री आवास की आस में पथरा गई आँखे पर नही मिला आशियाना

पाली।हरदोई।आमतारा ग्राम पंचायत मे आवास विहीन लोगों की जगह पक्के मकान मालिकों को दिया जा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से जाँच करा कर रिकवरी की मांग आवास विहीन लोगों को छत मुहैया कराने की सरकारी कवायद को भरखनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत आमतारा की प्रधान मीरा देवी और ग्राम विकास अधिकारी सरकारी मंशा के विपरीत कार्य करते हुए गाँव निवासीे बुद्धधू पुत्र जंन्ट,राजबहादुर पुत्र मनोहर,राजरानी पत्नी राजेश्वर, विमलेश पुत्र नरेश,सर्वेश पुत्र रघुनाथ, सत्यवती पत्नी नन्हें ऐसे तमाम लोग है जो हर तरह से सम्पन्न पक्के मकान मालिकों से एक मोटी रकम वसूल कर प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र बताकर आवास बनवाये जा रहे है वही फट्टा पन्नी तान कर झोपड़ी बना मौसम की मार को झेलते हुए मुफलिसी मे अपने परिजनों के साथ किसी तरह गुजरवसर कर रहे पीएम आवास योजना के शत प्रतिशत पात्र गाँव निवासी उर्मिला पत्नी रिषिपाल, धनदेवी पत्नी स्वर्गीय बाबुराम, मानसिंह पुत्र बाबूराम ,सेवाराम पुत्र छत्तर, सीताराम पुत्र सरन्नू चन्ने पुत्र विश्राम नरेश पुत्र वेदराम जैसे दर्जनों लोग आवास के पात्र होने के बावजूद प्रधान और सेक्रेटरी की भ्रष्ट नीतियों का शिकार हो कर ग्रामीणो ने खण्ड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौप कर किसी सक्षम अधिकारी से जाँच करा कर अपात्रो से रिकवरी की मांग की गयी है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad