5 चार पहिया गाड़ियां, दो मोबाइल फोन ,गाड़ियों के कागजात बरामद
हरदोई- सर्विलांस टीम प्रभारी आलोक सिंह व बेनीगंज पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय शातिर वाहन चोरों को मैं वाहन के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धनंजय सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी उन्होंने बताया कि जनपद हरदोई में घट रही वाहन चोरी के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ,क्षेत्रअधिकारी हरियावां, क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस आलोक कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अरविंद यादव के नेतृत्व में मुखबिर राम निवासी थाना कछौना हरदोई नजीर हुसैन अंसारी पुत्र जाकिर हुसैन अंसारी निवासी वार्ड नंबर 3 नेपाल गंज जिला प्रहरी कार्यालय नेपाल ,शिवम मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा निवासी जामातानी थाना रानीगंज प्रतापगढ़ को रोका गया। तीनों व्यक्ति सैंटरो कार व मोटरसाइकिल पर सवार थे। तीनों व्यक्तियों से वाहन के कागजात मांगे गए तो देने में असमर्थता दिखाई। इस दौरान पता चला कि पकड़े गए व्यक्ति वाहन चोर हैं। हरदोई जनपद से वाहनों को ले जाकर नेपाल भेजते हैं। अभियुक्तों से पूछताछ करने बताया कि वाहन चुरा कर नेपाल भेजते हैं और वहां पर चेचिस नंबर आदि बदलकर या गाड़ी को कबाड़ में बेच देते हैं।सौरव राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र रामदेव निवासी दिन नगर थाना कछौना हरदोई,नजीर हुसैन अंसारी पुत्र जाकिर हुसैन अंसारी निवासी वार्ड नंबर 3 नेपाल गंज जिला प्रहरी कार्यालय प्रहरी नेपाल,शिवम मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा निवासी जामातानी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर 5 चार पहिया गाड़ी मोटरसाइकिल और गाड़ियों के कागजात बरामद किए हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल,
प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह थाना बेनीगंज, उप निरीक्षक अरविंद यादव, प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक राजपाल सिंह, बेनीगंज उपनिरीक्षक संजय सिंह बेनीगंज, हेड कांस्टेबल होरीलाल, स्टीम गुरजीत स्वाट टीम, ओमकार, मोहम्मद इरफान सर्विलांस सेल ,राहुल कुमार ,समीर सिंह, कांस्टेबल अरविंद कुमार,सरोज कुमार व अनुज कुमार रहे।

No comments:
Post a Comment