अमिताभ स्वरूप ने हरदोई कांग्रेस की ली सदस्यता
सबको साथ लेकर हरदोई में लहराएंगे 2019 का परचम- अमिताभ स्वरूप
फोटो-
हरदोई- 31 हरदोई लोकसभा सुरक्षित और 32 मिश्रिख लोकसभा से वैसे तो दोनों लोकसभा क्षेत्र से इक्कीस इक्कीस प्रत्याशियों ने अपनी प्रत्याशिता दर्ज कराई है किंतु सांडी क्षेत्र के ग्राम मुरौली वाला के रहने वाले अमिताभ स्वरूप ने हरदोई कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर दावेदारों पर चिंता की लकीरें छोड़ दी है। आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह लोध ने अमिताभ स्वरूप के सदस्यता ग्रहण करने और परिचय के उद्देश्य से प्रेस वार्ता का आयोजन एक होटल में किया।कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर हरदोई के परिवार में अपनी पैठ बनाने का मंसूबा लिए सांडी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरौली वाला निवासी अमिताभ स्वरूप ने बताया कि वह मूलतः हरदोई के ही रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय राम स्वरूप बिहार में आईपीएस ऑफिसर थे। उन्होंने बताया कि वह इस सरकार की जुमलेबाजी से तंग आकर समाज को एक नई दिशा देने के वास्ते वादों और इरादों वाली कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होकर समाज के लिए काम करेंगे।उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही हास्यास्पद है कि देश का किसान खेतों पर मर रहा है, सैनिक सरहद पर शहीद हो रहा है किंतु देश का प्रधानमंत्री प्रचार कर रहा है। कांग्रेस किसी भी धर्म संप्रदाय के लिए काम नहीं करती है वह समान रूप से सभी वर्गों के हित के लिए काम करती है और जैसा वादा करती है वैसा पूरा भी करती है लेकिन कुछ पार्टियां तानाशाही का रवैया अपनाती हैं। नौजवान, किसान और शोषित वर्ग परेशान है उसका व्यापार चौपट हो गया है ।नौजवानों को रोजगार की समस्या है। देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा और जन सामान्य का भविष्य सुरक्षित रहेगा। प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर सभी पार्टियां उहापोह की स्थिति में हैं।2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगी। प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह लोध ने बताया कि अमिताभ स्वरूप ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर यहां के संगठन से परिचय प्राप्त करने के बाद पार्टी के निर्देशों के तहत वो काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे ।उनकी पार्टी में आने से पार्टी की और ताकत बढ़ेगी और कांग्रेस हरदोई की दोनों लोकसभा सीटों के को जीतकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता साफ करेगी ।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से दावेदार प्रत्याशी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता देवी, पूनम देवी, जिला महासचिव देवेंद्र विक्रम सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर प्रसाद, अमलेंद्र त्रिपाठी,भुट्टो मियां,फ़ैयाज़ अहमद,गोविंद सिंह ,एजाज अहमद समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment