चुनाव आचार संहिता लागू होने की ठीक एक घंटे पहले आनन-फानन में किया सोलर हाई मास्ट का शुभारंभ
बिंदकी-फतेहपुर। मायावती ने गेस्ट हाउस प्रकरण में इज्जत लूटने का प्रयास करने वाले तथा मारपीट करने वाले लोगों से गठबंधन किया है इससे खराब बात क्या हो सकती है यह बात केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नगर के रामलीला मैदान में लगाए गए सोलर हाई मास्ट का चुनाव आचार संहिता लागू होने के ठीक 1 घंटे पहले आनन-फानन में शुभारंभ करते हुए कहा।
केंद्रीय मंत्री ने यहजवाब तब दिया जब पत्रकारों ने यह पूछा कि बसपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है कि गेस्ट हाउस प्रकरण के समय लखनऊ के एसएसपी रहे ओपी सिंह इस समय यूपी के डीजीपी है और वह लोकसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में प्रभावित कर सकते हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा बेमेल गठबंधन यह दर्शाता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बिंदकी अधूरे बाईपास के के मामले में वह बोली कि तत्कालीन बसपा सरकार की गलती है।
नियम के तहत अधिग्रहण कर बाईपास बनाना चाहिए था लेकिन वर्तमान परिस्थिति में जमीन देने वाले किसानों तथा लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और जनता के हित में उचित पैसा लेकर जमीन दिया जाना चाहिए ताकि नगर और क्षेत्र का विकास हो सके। क्षेत्र विकास निधि द्वारा सोलर हाई मास्ट के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि रामलीला मैदान में स्थाई पक्का मंच बनाया जाए लेकिन यह काम अधूरा रह गया है। इस बार जीतने के बाद यह काम अवश्य पूरा करायगी। इस मौके पर भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी, राम प्रताप सिंह गौतम भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष रोहित कश्यप सभासद, रामजी गुप्ता, ओम जी हिन्दू, बव्वा ठाकुर, दिनेश तिवारी बृजेश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment