भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्रइक को लेकर विपक्ष लगातार भारतीय जानता पार्टी और मोदी सरकार से सबूत मांग रही है। इसके विरोध में मध्य प्रदेश के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रदर्शन किया।
इसी दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया जिसके बाद से अब बवाल मचा हुआ है। विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के लिए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे बल्कि गधों के सरताज हो गए हैं।’
दरअसल, बीजेपी विधायक विपक्ष द्वारा एयर स्ट्रइक के सबूत मांगने से नाराज थे और अपने इसी गुस्से में वह अपनी जबान पर काबू नहीं रख सके। विजयवर्गीय ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि, इससे पहले उन्हें पप्पू कहा जाता था, जो कि एक प्यारा नाम था।
विजय ने आगे कहा कि, बाद में उन्होंने एक राष्ट्र विरोधी के रुप में काम करना शुरु कर दिया। चूंकी अब वब राष्ट्र विरोधी भी हो गए हैं तो इसलिए हमने उनका नाम ‘पप्पू’ से बदलकर अब ‘गधों का सरताज’ कर दिया है। अब बीजेपी वर्गीय का यही बयान उनके गले की फांस बन गया है।
राहुल गांधी पर ऐसे बयान से कांग्रेस काफी नाराज है और अब भारतीय जानता पार्टी से उनके खिलाफ कड़ी कर्रावई करने की मांग की जा रही है। विजयवर्गीय ने न सिर्फ राहुल पर विवादित बयान दिया बल्कि कई और नेताओं को भी निशाने पर लिया है।
इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत उल्टे-सीधे बयान देते हैं। वह कभी आलू से सोना निकालने की बात करते हैं तो कभी संसद में आंख मारते हैं। इसलिए लोग उन्हें पप्पू कहने लगे थे। अब राहुल गांधी भारतीय सेना के वीर जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने लगे हैं जो बिल्कुल सही नहीं है।

 
No comments:
Post a Comment